श्री गौरी महादेव मंदिर सुभाष नगर, काशीपुर में भंडारे का आयोजन

0
225

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान भोलेनाथ शिव शंभू के पावन महीने श्रावण मास में सुभाष नगर स्थित श्री गौरी महादेव मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

श्री गौरी महादेव मंदिर के पुजारी मुकेश शर्मा की धर्मपत्नी रेखा शर्मा ने बताया कि श्रावण मास के पवित्र महीने में इस वर्ष भी आज दिनांक 7 अगस्त 2022 दिन रविवार अपराहन 1ः00 से श्री गौरी महादेव मंदिर समिति द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी शिव भक्तों को भंडारे में आकर भगवान भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।

भंडारे में मुख्य रूप से देवेंद्र सिंह मास्टर तथा अनिल यादव अपना पूर्ण सहयोग करने में जुटे हैं। उन्होंने सभी शिव भक्तों से आने वाले भंडारे में प्रसाद करने का आग्रह किया है।