विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने चिकित्सा क्षेत्र में अपने 8 साल पूर्ण कर लिये।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र की पहली बेरा मशीन का अनावरण करते हुए देश के पूर्व रक्षा राज्य मंत्री एवं नैनीताल संसदीय क्षेत्र के सांसद मुख्य अतिथि अजय भट्ट ने कहा कि संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल लंबे समय से रोगियों का उपचार करते-करते अब चिकित्सा के क्षेत्र में एक वट वृक्ष बन चुका है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जिन भावनाओं को लेकर आयुष्मान कार्ड को लागू किया, उसे संजीवनी, पूरे मानको के साथ लागू कर गरीब व असहाय रोगियों के लिए एक वरदान बना हुआ है, उन्हें उम्मीद है कि रोगियों को बेहतर और कैशलेस उपचार देने में संजीवनी के प्रबंध तंत्र द्वारा नए कीर्तिमान स्थापित किए जाएंगे।
इस दौरान मेयर बाली ने संजीवनी परिवार को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अस्पताल रोगियों के लिए आशा की नई किरण बन कर उभरा है और चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम कायम कर रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष मनोज पाल ने संजीवनी हॉस्पिटल की भूरि भूरि प्रशंसा की और इसके संचालकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज संजीवनी क्षेत्र के रोगियों के बेहतर उपचार हेतु उम्मीद की सुनहरी किरण बनकर उभरा है।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि संजीवनी के 8 साल बेमिसाल रहे हैं और इसका भविष्य भी बेहतर रहेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन अभिताभ सक्सेना एडवोकेट ने किया।
नवें वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर आयोजित समारोह में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर एआरटीओ विमल जोशी ने दुर्घटना होने पर घायल की कैसे जान बचाई जाए, इसका सुंदर प्रेजेंटेशन किया। वहीं, कोतवाल अमरचंद शर्मा ने नशे को राष्ट्र व समाज के लिए घातक बताते हुए इसमें कोरोना के दौर की भांति जन सहयोग की अपील की।
आपको बता दें कि संजीवनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश चावला, राजकुमार गुंबर और मनीष चावला ने रोगियों को सहज सुलभ और सस्ता उपचार देने का मकसद लेकर जिस संजीवनी हॉस्पिटल की आज से 8 वर्ष पूर्व स्थापना की थी, उस उद्देश्य को प्राप्त करने में सीमित संसाधनों और समय-समय पर अनेक उतार चढ़ाव के थपेड़ों को झेल-झेल कर भी इस अस्पताल ने अपने उद्देश्य को हासिल करने में सफलता पाई है और निराश, हताश, उदास एवं तड़पते रोगियों को बेहतर उपचार देकर उनके बीच अपनी बखूबी पहचान बनाने में सफलता हासिल की है। यहां उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के आयुष्मान एवं ईएसआई कार्ड, गोल्डन, ईएसआईसी तथा सभी बीमा कार्ड धारकों के लिए कैशलेस उपचार की सुविधा मौजूद है।
इस दौरान सांसद अजय भट्ट, मेयर दीपक बाली, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, अमन बाली, बृजेश पाल सिंह, अनीता कंबोज, जसवीर सिंह सैनी, कमलेश कुमार, मनोज बाटला, मनजीत, राकेश, संजय नेगी, सायरा बानो, राजीव सैनी, गगन कांबोज, शक्ति अग्रवाल, डॉक्टर रजनीश कुमार शर्मा, गुरताज सिंह भुल्लर, प्रियंका अग्रवाल, सुधा शर्मा, मुक्ता सिंह, रीति नागर, डॉक्टर यूनुस चौधरी, राशिद फारुकी, चौधरी समरपाल सिंह, यशपाल राजहंस, सीमा चौहान, राजेश कुमार सहित दर्जनों समाज सेवायों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अनेक चिकित्सक तथा सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद थे।