विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : थाना आईटीआई पुलिस ने भोजपुर के 2 चोरों को पकड़ कर उनके पास से चोरी की 6 मोटरसाईकिलें बरामद की हैं।
मामले की जानकारी देते हुए सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि दिनांक 14-06-2024 को सोराज सिंह पुत्र स्व. गणेश सिंह निवासी बलमगढ़, ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद ने तहरीर देकर बताया कि उनकी मोटर साईकिल रजि. नं. यूके 18के-0530 को महुआखेड़ागंज से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। वहीं दिनांक 15-06-2024 को रोहित पुत्र पुत्तल निवासी अहरपुरा, आईटीआई, काशीपुर ने बताया कि उनकी मोटर साईकिल रजि. नं. यूपी 90 ओपी-1118 को भारत गैस एजेन्सी, महुआखेड़ा गंज के पास से चोरी कर लिया गया है। उक्त वाहन चोरी की घटनाओं के आधार पर थाना आईटीआई पर धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमें दर्ज किये गये।
थाना आईटीआई क्षेत्रान्तर्गत लगातार हो रही वाहन चोरी से सम्बन्धित घटनाओं का अनावरण हेतु एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेश परएसपी अभय सिंह तथा सीओ अनुषा बडोला के निर्देशन व पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आईटीआई प्रवीण कोश्यारी द्वारा एसआई अनिल उपाध्याय व एएसआई सोमवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान 2 अभियुक्तगण 1- अनोज उर्फ अनुज शर्मा (42 वर्ष) पुत्र हरिओम तथा 2- अंकित (24 वर्ष) पुत्र रमेश निवासीगण ग्राम देवीपुर, थाना भोजपुर, जनपद मुरादाबाद (उ.प्र.) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से थाना क्षेत्र से चोरी दोनों मोटरसाईकिलों सहित 4 अन्य मोटरसाईकिलें बरामद की गयीं।
सीओ बडोला ने बताया कि अभियुक्तगण मिल कर वाहन चोरी की घटनाओं का अंजाम देते थे। उक्त दोनों अभियुक्तों का गैंग उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में सक्रिय है। इनके द्वारा बॉर्डर में लगने वाले थाना-चौकी क्षेत्रों से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोग मिल कर महुआखेड़ा गंज, काशीपुर, आईटीआई व उत्तर प्रदेश आदि क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। अभियुक्त अनुज शर्मा के कब्जे से एक मास्टर चाबी बरामद हुयी जिसकी सहायता से वह किसी भी वाहन को चोरी कर लेते थे। अभियुक्तगणों द्वारा यह भी बताया गया कि अभियुक्त अंकित मोटर साईकिल मैकेनिक भी है, जो चोरी के वाहनों में से पार्ट्स निकालकर अन्य वाहनों में लगाकर अच्छा धन अर्जित करता था।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी, चौकी प्रभारी पैगा एसआई अनिल उपाध्याय, एएसआई सोमवीर सिंह, कां. अमित राणा, शैलेन्द्र सिंह, नीरज शुक्ला, दीपक कुमार, मुरली पाण्डे तथा एसपीओ अमिताभ सिजवाली शामिल थे।