spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

बीबी ने साथ चलने से किया मना तो 8 महीने की बेटी की पटक-पटक कर ले ली जान

शिशिर भटनागर
बिजनौर (महानाद) : एक आदमी की बीबी ने मायके से उसके साथ लौटने से मना किया तो उसने अपनी 8 महीने की बेटी की पटक-पटक कर जान ले ली। हत्यारे बाप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि मंडावली थाना क्षेत्र के राहतपुर खुर्द निवासी नाजिम की शादी 3 मार्च 2020 वहीं के निवासी इरफान की बेटी महताब से हुई थी। शादी के बाद से ही नाजिम महताब के साथ मारपीट करता रहता था। विगत 29 जुलाई को भी नाजिम ने अपनी पत्नी महताब की बुरी तरह पिटाई की थी। जिसका पता लगने पर 30 जुलाई को महताब की मां नफीसा उसकी ससुराल आई थी। ससुराल में उसके दामाद नाजिम ने उसके सामने ही शरीक, अब्दुल हनीफ और उसकी पत्नी ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की। अपनी बेटी के साथ बुरा बर्ताब देख घर लौटी नफीसा की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद महताब अपनी मां को देखने अपने मायके आई। लेकिन उसके पीछे-पीछे उसका पति नाजिम भी वहां आ गया और उसे अपने साथ घर ले जाने की जिद करने लगा लेकिन महताब ने उसके साथ जान से मना कर दिया। जिससे वह गुस्से में आ गया और महताब की गोद से अपनी 8 माह की बच्ची को छीनकर जमीन पर पटक पटक कर उसकी जान ले ली। उस समसय नाजिम नशे में धुत था।

जिसके बाद नाजिम के ससुराल वालों ने उसके कमरे में बदं किया और बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तब बच्ची की जान जा चुकी थी।

एसओ मंडवाली हिमांशु चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि, ससुर इरफान की तहरीर के आधार पर दामाद नाजिम के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles