शनिवार की सुबह बड़ा हादसा, यहां बारतियों का वाहन खाई में गिरने से चार की मौत…

0
155

Accidnet: उत्तराखंड में हादसें थमने का नाम नहीं ले रहे है। शनिवार की सुबह दर्दनाक हादसे को लेकर आई है। बड़े हादसे की खबर अल्मोड़ा जिले से आ रही है। यहां भैंसिया छाना ब्लॉक के जमराडी बखरिया के पास बरात में आ रही अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हो गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा आज सुबह अल्मोड़ा-सेराघाट मार्ग में जमराडी बखरिया के बीच नौगांव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को एक बारात काफलीगैर बागेश्वर से बेरीनाग गयी थी। जो आज सुबह वापस लौट रही थी। इसी दौरान बारातियों से भरी एक अल्टो नौगांव के पास बिनसर नदी में जा गिरी। घटना के बाद आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाल निजी वाहन से पास के नजदीकी अस्पताल को भेज दिया है। तीन लोगों की मौके पर मौत दो लोगों की घायल की सूचना है । राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन को सूचित कर दिया गया है।