रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी ने फरियादियों के साथ मारपीट करने वाले चौकी इंचार्ज सहित 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
आपको बता दें कि एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसी ने सख्त एक्शन लेते हुए हुए चौकी प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों को आम नागरिकों के साथ बदतमीजी, बदसुलूकी व अभद्रता करना तथा अपने कार्यों के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
आपको बता दें कि चौकी में महफिल जमाना, मदिरा सेवन करना पब्लिक/फरियादियों के साथ बदतमीजी करने पर एसआई संदीप शर्मा, कांस्टेबल सचिन कुमार, अनिल कुमार, सुभाष कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है।
बता दें कि चौकी इंचार्ज विगत तीन दिनों से रुद्रपुर में ट्रेनिंग के नाम पर चौकी से थे नदारद, कार्यों के प्रति घोर उदाशीनता के चलते हुई यह कार्यवाही की गई है। एसएसपी ने कहा है कि इस मामले में यदि फरियादी चाहते है, तो मामले में जिनके साथ भी मारपीट/ बदसुलूकी हुई है फरियादियों की तहरीर के अनुसार संबंधित पर मुकदमे की कर्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।
इस प्रकार के मामलों को एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी द्वारा बहुत ही गंभीरता से लिया जाता है। इस प्रकार कार्यों के प्रति घोर लापरवाही, उद्दंडता तथा पब्लिक के साथ बदसुलूकी को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाता है। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच हेतु आदेश दिये हैं।