बिग बॉस के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का 40 वर्ष की उम्र में निधन

0
639

मुंबई (महानाद) : ‘बिग बॉस 13’ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का आज हार्ट अटैक के कारण अचानक निधन हो गया। वे महज 40 साल के थे। सिद्धार्थ शुक्ला की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी। उन्होंने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया था।

12 दिसंबर 1980 को मुंबई में जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। साल 2004 में उन्होंने टीवी सीरियल में अपना डेब्यू किया था तथा वर्ष 2008 में वे ‘बाबुल का आंगन छूटे न’ नाम के टीवी सीरियल में दिखे थे। बालिका वधु में शिव के किरदार से उन्हें असली पहचान मिली। इस शो से प्रसिद्ध हुए सिद्धार्थ ने कई रियालिटी शोज में भी भाग लिया था। वे ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘झलक दिखला जा’ जैसे शो के भी विजेता रहे।

हाल में ही में वे ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ नाम की वेब सीरीज में नजर आए थे। लोगों ने इस सीरीज को बहुत पसंद किया था. आखिरी बार सिद्धार्थ शुक्ला को ‘डांस दीवाने’ में शहनाज गिल के साथ देखा गया था। सिद्धार्थ की मौत से लोगों को बड़ा झटका लगा है।

सिद्धार्थ, करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ में भी सेकेंड लीड रोल में नजर आये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here