बिग ब्रेकिंग : मशरूम प्लांट में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

0
311

सत्तार अली
पिरान कलियर (महानाद) : कलियर थाना क्षेत्र के गाँव तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर-जस्ववाला रोड पर स्थित मशरूम के प्लांट में आग लग गयी। बताया जा रहा कि प्लांट के गोदाम में सैंकड़ोे थैले मशरूम के रखे हुये थे जो आग लगने के कारण जलकर राख हो गये। जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। आग लगने से प्लांट के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और सब अपनी-अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर दौड़ने लगे। गनीमत रही कि आग से वहाँ पर उपस्थित किसी भी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुचा है।

प्लांट में लगी आग की लपटों को देखकर आसपास के खेतों में गेंहू की कटाई कर रहे किसानों में अफरी तफरी का माहौल हो गया और वे आग बुझाने के लिए प्लांट की तरफ दौड़ पड़े। लेकिन तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था। इसकी सूचना अग्निशमन व धनौरी पुलिस चैकी को दी गई। जिसमें धनौरी चैकी प्रभारी तुरंत मौके पर पहुँचे। जिसके बाद पहुंची फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मामले की जानकारी देते हुए धनौरी चैकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री ने बताया कि तेलीवाला जसवावाला रोड पर ऋषिकांत गर्ग का मशरूम का एक प्लांट है। रविवार को प्लांट के अंदर वैल्डिंग का कार्य चल रहा था, अचानक वैल्डिंग मशीन में हुये शाॅर्ट सर्किट की चिंगारी के कारण आसपास पड़े भूसे ने आग पकड़ ली। वहाँ पर काम कर रहे मजदूर कुछ समझ पाते तब तक आग ने भयानक रूप ले लिया। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। मौके पर पहुँची अग्निशमन की टीम ने दो घण्टे बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया। इसमें कोई हताहत नही हुआ है।

मौके पर धनौरी चैकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री, कांस्टेबल पप्पू कश्यप, सुबोध कुमार, अग्निशमन से एएसआई अतर सिंह राणा, जितेंद्र प्रसाद बहुगुणा, फायरमैन हरीश चंद राणा, नागेंद्र बिष्ठ, चालक सुनील खन्ना, विपिन तोमर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here