बिग ब्रेकिंग पाकिस्तान : इमरान खान का तख्तापलट की तैयारी, सेना ने घेरा इमरान का आवास

0
838

पाकिस्तान (महानाद): पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan)  से बड़ी खबर आ रही है। सेना ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) के तख्तापलट (coup) की तैयारी कर ली है। किसी भी समय इमरान खान को उनके पद से हटाया जा सकता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना (Pakistan Military) ने इमरान खान के आवास (PM House) को घेर लिया है और सेना प्रमुख जनरल बाजवा इमरान खान के घर पहुंच चुके हैं। बाजवा और इमरान की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव से पहले आज शाम तक इस्तीफा (resigned) दे सकते हैं।

वहीं, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Ex PM Nawaz Sharif) के भाई की शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif)  की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें प्रधानमंत्री स्तर की सुरक्षा दी गई है। जिससे कयास लगाये जा रहे हैं कि शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री बन सकते है।