बिग ब्रेकिंग : श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा, भवन छोड़कर भागे राजपक्षे

0
1433

श्रीलंका (महानाद) : गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन को लाखों लोगों ने घेर कर उसपर कब्जा कर लिया है। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे राष्ट्रपति भवन छोड़कर भाग गए हैं। प्रदर्शनकारी राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

एक स्थानीय टेलीविजन रिपोर्ट में बताया गया है कि श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग करते हुए अजा शनिवार को राष्ट्रपति भवन घेर लिया। प्रदर्शनकारी श्रीलंका की बेहद खराब हालत के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

वहीं, श्रीलंका की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ कर राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है। प्रदर्शनकारियों ने आर्थिक संकट के लिए गोटाबाया राजपक्षे को जिम्मेदार ठहराते हुए पिछले तीन महीने से उनके दफ्तर के प्रवेश द्वार पर कब्जा कर रखा था।

बता दें कि श्रीलंका के झंडे लेकर हजारों प्रदर्शनकारी ईंधन की भारी कमी के कारण सड़कों पर कुछ वाहनों पर सवार होकर पहुंचे, जबकि कई अन्य लोग साइकिल पर सवार होकर छोटे शहरों से राजधानी कोलंबो में विरोध स्थलों पर चले गए।

दरअसल, पिछले महीने श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोषके साथ सरकार की बातचीत जटिल रही है। क्योंकि अब यह एक दिवालिया देश बनता जा रहा है।