बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने इस्तीफा दिया

0
754

देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड से बहुत बड़ी खबर आ रही है। पर्वतीयों को लेकर अपने विवादास्पद बयान से घिरे उत्तराखंड के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बजट सत्र के दौरान पर्वतीयों को लेकर दिए उनके विवादित बयान को लेकर उत्तराखंड में उनका भारी विरोध हो रहा था और जगह-जगह उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे।

आपको बता दें कि अग्रवाल ने आज मुजफ्फरनगर के शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया था, जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि वे कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं और आखिरकार उन्होंने प्रेस वार्ता आयोजित कर अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

प्रेस वार्ता के दौरान प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि मैं राज्य आंदोलकारी रहा हूं, हमें साबित करना पड़ रहा है हमने उत्तराखंड के लिए क्या किया है। मुझे टारेगट किया जा रहा है और मेरी बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। उन्होंने कहा कि वे हमेशा राज्य के विकास को लेकर काम करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here