बिग ब्रेकिंग: रेसलर विनेश फोगाट ने छोड़ी रेलवे की नौकरी, कांग्रेस में होंगी शामिल

4
878

नई दिल्ली (महानाद) : रेसलर विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी छोड़ दी है। वे कांग्रेस में शामिल होने जा रही हैं। रेलवे से इस्तीफा देने के बाद विनेश फोगाट कांग्रेस अध्यक्ष ममल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने पहुंची हैं।

आपको बता दें कि विनेश फोगाट कुश्ती की एक बड़ी खिलाड़ी हैं। उन्होंने भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था। विनेश ने हाल ही में ओलंपिक में भाग लेकर फाइनल तक का रास्ता तय किया था। लेकिन वो मैच से पहले मात्र 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण डिस्क्वालिफाई हो गई थीं जिसके बाद उन्होंने कुश्ती से सन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। इसके बाद से विनेश के राजनीति में आने की चर्चा तेज है। रिपोर्ट्स के अनुसार, विनेश फोगाट जींद जिले के जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here