बड़ी खबर : रविवार को भी खुलेंगे सारे बैंक

1
1985

नई दिल्ली (महानाद): आम लोगों के लिए बड़ी खबर है। इस बार 31 मार्च 2024 को रविवार होने के बावजूद देश के सभी बैंक खुलेंगे। भारतीय रिजर्व बैं क(आरबीआई) ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि सभी एजेंसी बैंक 31 मार्च को जनता के लिए खुले रहेंगे। भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियां और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च को लेनदेन के लिए खुला रखने का निर्देश दिया है, ताकि वित्त वर्ष 2023 में प्राप्तियां और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके।

आरबीआई ने कहा है कि 31 मार्च 2024 को वित्त वर्ष की एनुअल क्लोजिंग होने के चलते सभी बैंक खुले रहेंगे। सभी बैंकों को भेजे निर्देश में कहा गया है कि वित्त वर्ष के अंत तक होने वाले ट्रांजेक्शन उसी साल दर्ज होने चाहिए, इसलिए सभी बैंकों को काम करने को कहा गया है। शनिवार और रविवार को भी सभी बैंक खुले रहेंगे। इसके अलावा एनईएफटी और आरटीजीएस ट्रांजेक्शन भी रात्रि 12 बजे तक जारी रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here