बड़ी खबरः पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को वन विकास निगम का बनाया गयाअध्यक्ष…

0
170

देहरादूनः उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए विधायकी छोड़ने वाले कैलाश गहतोड़ी को धामी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को वन विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गहतोड़ी को वन विकास निगम का अध्यक्ष बनाकर दर्जाधारी मंत्री का ओहदा दिया गया है। गहतोड़ी ने सीट छोड़ने के साथ ही सीएम धामी की जीत के लिए जी-तोड़ मेहनत भी की थी। मुख्यमंत्री की गैरहाजिरी में भी पूर्व विधायक गहतोड़ी ने ही पूरा चुनावी कैंपेन संभाला था।

गौरतलब है कि 14 फरवरी को हुए मुख्य चुनाव में खटीमा सीट से लड़े मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, बीजेपी आलाकमान ने धामी पर ही भरोसा जताकर उन्हें ही सीएम पद सौंपा था। बीते 24 मार्च को उन्होंने अपने 8 मंत्रियों के साथ सीएम पद की शपथ ली थी।

Kailash Gahatodi (1)

बड़ी खबरः पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को वन विकास निगम का बनाया गयाअध्यक्ष…