बड़ी खबर : गुरजीत कौर एवं महल सिंह की हत्या के मामले में एडीएम जय भारत सिंह बने जांच अधिकारी, 18 नवंबर तक दे सकते हैं सबूत

0
1791

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : 12-10-2022 की सायं जसपुर के ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर की गोली मारकर की गयी हत्या एवं दिनांक 13-10-2022 की प्रातः महल सिंह निवासी ग्राम जुड़का नं. 1, कुण्डेश्वरी, काशीपुर (एकता स्टोन फ्रेशर में पार्टनर) काशीपुर (जनपद उधम सिंह नगर ) की हत्या की घटनाओं से क्षेत्र की शान्ति-व्यवस्था बाधित हुई है तथा आम जनमानस में उक्त घटना को लेकर अत्यन्त भय एवं रोष व्याप्त है।

जिला मजिस्ट्रेट युगल किशोर पंत ने उक्त घटनाओं की मजिस्ट्रीयल जांच किये जाने हेतु अपर जिला मजिस्टेªट (प्रशासन) जय भारत सिंह को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

जांच अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट जय भारत सिंह ने सर्व साधारण से कहा है कि उक्त घटनाओं के संबंध में जो भी अभिलेखीय साक्ष्य, मौखिक साक्ष्य, घटना से संबंधित ऑडियो / वीडियो क्लिप प्रस्तुत करना चाहते है वे दिनांक 18-11-2022 तक जिला कार्यालय, कलेक्ट्रेट, रुद्रपुर, उधम सिंहनगर में अपर जिलाधिकारी के कक्ष संख्या-15 में प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त यदि किसी व्यक्ति के पास उक्त घटनाओं से संबंधित साक्ष्य उपलब्ध हों, तो वे अधोहस्ताक्षरी के मोबाईल नम्बर 70887 36665 पर भी भेज सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि किसी व्यक्ति के पास उक्त घटनाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई गोपनीय सूचना उपलब्ध हो, तो वे सूचना उपलब्ध करा सकते हैं। सूचना प्रदाता के अनुरोध करने पर उनका नाम एवं पता पूर्णतः गुप्त रखा जायेगा।