बड़ी खबर : जसपुर-भूतपुरी मार्ग भारी वाहनों के लिए बंद

0
3543

जसपुर-भूतपुरी मार्ग भारी वाहनों के लिए बंद
(केवल बाइक सवार और छोटी कारें ही गुजरेंगी, लोनिवि ने पुल के दोनों ओर हाइट गेज लगाया, दस किमी घूमकर आयेंगे जायेंगे वाहन,
कावड़ियों के बड़े वाहन भी शाहपुर जमाल,बादीगढ़ चौराहे से होकर गुजरेंगे।)

पराग अग्रवाल

जसपुर। जसपुर से भूतपुरी होकर नगीना, बिजनौर, हरिद्वार, देहरादून आदि जगहों पर जाने वाले बड़े वाहन भूतपुरी स्थित बनैली नदी का पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण 10 किलोमीटर से अधिक अतिरिक्त दूरी तय करके बाया गांव के रास्ते भूतपुरी पार करेंगे। पुल से केवल बाइक सवार और छोटी कारें ही गुजरेंगी। लोoनिoविo ने पुल के दोनों ओर हाइट गेज लगवा दिए है। पुल बंद होने की वाहन चालकों को जानकारी न होने पर पुल के समीप भारी वाहनों की कतार लग गई। पुलिसकर्मियों ने खासी मशक्कत कर जसपुर की ओर जाने और आने वाले भारी वाहनों को सुआवाला- बादीगढ़ चौराहे से होकर निकलवाया। अब ऐसा करने से भारी वाहन स्वामी दस किमी अधिक चलेगें।
*भूतपुरी मार्ग से होकर वाहन चालक देहरादून एवं बिजनौर के अन्य नगरों को जाते है और आते है। इसके अलावा चेत्र एवं सावन के कावड़िए भी इसी मार्ग से होकर कुमॉऊ और अन्य जनपदों को जाते है।

गुरूवार को बनैली नदी के पुल के मुख्य गार्डर में बड़ी दरार आने से भारी वाहनों का प्रवेश बन्द कर दिया गया। पुल से केवल बाइक सवार ओर छोटी कारों को ही गुजारा गया। बड़े वाहनों की रोक को पुल के दोनों ओर सड़क से साढ़े सात फिट ऊंचे हाइट गेज लगा दिए गए है। नजीबाबाद लोनिवि के अवर अभियंता ज्ञानचंद सिंह ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुल की जांच को विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है। उन्होंने जल्द ही पुल के मुख्य गर्डर में जगह जगह आयी दरारों की मरम्मत कराने की बात कही है । उन्होंने इस बाबात जिलाधिकारी बिजनौर को भी अवगत करा दिया है।

सावन का महीना शुरू होने को है। पुल का मार्ग बंद होने सबसे बड़ी परेशानी कावड़ियों व बड़े वाहनों से गंगाजल लाने वाले शिवभक्तों को होगी। अब शिवभक्त भी अपने बड़े वाहनों को वाया बादीगढ़ या गाँव शाहपुर जमाल से होकर आयेंगे और जायेंगे। लोनिवि नजीबाबाद के जेई ज्ञानचंद ने बताया कि बड़े वाहन चालक सुआवाला से बादीगढ़ की ओर जायेंगे और आयेंगे। बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से बड़े वाहनों को पुल के आवागमन पर रोक लगाई गई है। जसपुर मार्ग पर सुआवाला बादीगढ़ के समीप पुलिस बेरिकेटिंग व डिस्प्ले बोर्ड लगाकर जानकारी दी जायेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here