बड़ी खबर : श्री खाटू श्याम मंदिर अनिश्चितकाल के लिए बंद

0
1887

आकाश गुप्ता
सीकर/राजस्थान (महानाद) : राजस्थान के सीकर जिले में स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने यह फैसला मंदिर के विस्तार के दृष्टिगत लिया है। कमेटी ने अग्रिम आदेशों के बाद ही भक्तों से श्याम बाबा के दर्शन हेतु पधारने की अपील की है।

आपको बता दें कि श्री श्याम खाटू मंदिर का विस्तारीकरण चल रहा है। मंदिर में भारी भीड़ जुटने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके दृष्टिगत मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंभू सिंह ने भक्तों से अपील संबंधी पत्र जारी कर दिया है। आज रात यानी 13 नवंबर की रात्रि 10ः00 बजे से श्री खाटू श्याम मंदिर के कपाट अनिश्चितकाल के लिए बंद हो जायेंगे।

स्थानीय भक्त विनीत जैन ने लोगों से अपील की है कि अग्रिम आदेशों के बाद ही बाबा श्याम के दर्शन हेतु मंदिर में पधारें, ताकि असुविधा का सामना न करना पड़े।

बताते चलें कि बाबा श्याम के देश में ही नहीं वरन विदेशों में भी भक्त हैं। बड़ी संख्या में लोगा काशीपुर से भी बाबा के दर्शन करने सीकर जाते हैं।