बड़ी खबर : एसएसपी ने किये इंस्पेक्टरों, सब इस्पेक्टरों और एसओजी कर्मियों के तबादले

0
981

नैनीताल (महानाद) : एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल प्रभाव से कईं इंस्पेक्टरों, सब इस्पेक्टरों और एसओजी कर्मियों के तबादले कर दिये हैं।

प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली इंस्पेक्टर उमेश कुमार मलिक को साईबर सेल का प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली बनाया गया है।

एसआई प्रमोद पाठक को थानाध्यक्ष काठगोदाम से थानाध्यक्ष मुखानी बनाया गया है। एसएसआई द्वितीय थाना लालकुआं विमल कुमार मिश्रा को काठगोदाम का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।

एसआई रमेश सिंह बोरा को थानाध्यक्ष मुखानी से एसएसआई थाना भवाली बनाया गया है। प्रभारी एसओजी एसआई राजवीर सिंह नेगी को थाना काठगोदाम भेजा गया है।

थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज सिंह नयाल को रामनगर थाने का एसएसआई द्वितीय तथा रामनगर थाने के एसएसआई महेश चन्द्र जोशी को थानाध्यक्ष बेतालघाट बनाया गया है।

एसआई प्रकाश सिंह मेहरा को एसएसआई थाना भवाली से एसएसआई द्वितीय थाना लालकुआं बनाया गया है।

वहीं, एसओजी में तैनात हे.कां. कुन्दन सिंह को थाना मल्लीताल, कां. अशोक सिंह रावत को थाना काठगोदाम, भानु प्रताप ओली को थाना भवाली, त्रिलोक सिंह को थाना लालकुआं, दिनेश नगरकोटी को थाना मुक्तेश्वर तथा अनिल गिरी को थाना हल्द्वानी भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here