बड़ी खबर : एसएसपी उधम सिंह नगर ने किया 6 इंस्पेक्टरों का तबादला, मनोज रतूड़ी बने रुद्रपुर के कोतवाल

2
3024
एसएसपी मणिकांत मिश्र

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने 6 इस्पेक्टरों का तबादला कर दिया है।

थानाध्यक्ष पंतनगर मनोज रतूड़ी को रुद्रपुर का कोतवाल बनाया गया है। वे पहले काशीपुर के कोतवाल रह चुके हैं। रुद्रपुर के कोतवाल मनोहर दसोनी को खटीमा का कोतवाल बनाया गया है।

खटीमा के कोतवाल प्रकाश सिंह दानू को सितारगंज का कोतवाल बनाया गया है। सितारगंज के कोतवाल भूपेन्द्र सिंह बृजवाल को एसएसपी का पीआओ बनाया गया है।

किच्छा के कोतवाल सुंदरम शर्मा को पंतनगर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं एसएसपी के पीआरओ इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार को किच्छा का कोतवाल बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here