बड़ी खबर : कांग्रेस नेता के रिजोर्ट के दो मैनेजर गिरफ्तार, एक मैनेजर जसपुर का

0
2339

रामनगर (महानाद) : कांग्रेस नेता के रिजोर्ट में बिना लाइसेंस के ग्राहकों को शराब पिला रहे दो मैनेजरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि कल दिनांक 29.11.2023 को एसआई प्रकाश पोखरियाल कां. विक्रम कुमार के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक मुखबिर ने उन्हें सूचना दी की तरंगी रिजोर्ट के पास टाइगर कैम्प रिसोर्ट मे धड़ल्ले से अवैध शराब पिलायी जा रही है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआई दीपक विष्ट, कां. महबूब आलम, संजय दोसाद, अय्यूब हुसैन, भूपेन्द्र सिंह, तालिब हुसैन व चालक संजय कुमार के साथ टाइगर कैम्प रिजोर्ट में पहुंचे तो देखा कि लॉन में 4 टेबलों में कुछ लोग बैठे हैं और उनकी टेबलों पर 11 बातलें शराब की रखी हैं। पुलिस को देखकर टेबलों में बैटे लोग भागने लगे। जिस पर पुलिसकर्मियों ने बोतल लेकर भाग रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया।

पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम नितिन जोशी पुत्र मुकेश जोशी निवासी गांधी पार्क, मौहल्ला गुजरातियान, जसपुर बताया। जब उससे शराब का लाइसेन्स दिखाने को कहा तो वह दिखा नहीं पाया। उसने बताया कि वह रिजोर्ट के मैनेजर राजीव शाह के कहने पर शराब परोस रहा हूँ। जिसके बाद पुलिस ने राजीव शाह पुत्र स्व. कैलाश चन्द्र निवासी ऊंचा पुल, मल्ला लाहौरिया, साल, थाना मुखानी, नैनीताल हाल निवासी जनरल मैनेजर, टाइगर कैम्प रिजोर्ट, ढिकुली, रामनगर ने बताया कि हम रिजोर्ट के मालिक अनुपम शर्मा के कहने पर ग्राहको को शराब पिलाते हं। अनुपम शर्मा अभी दिल्ली में हैं।

पुलिस ने रिजोर्ट मालिक कांग्रेस नेता अनुपम शर्मा, नितिन जोशी तथा राजीव शाह के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर नितिन जोशी व राजीव शाह को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here