उत्तराखंड में प्रधानाचार्य पद पर भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट, अब ये भी कर सकेंगे आवेदन…

0
33

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि ये अपडेट उत्तराखंड में राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य पद पर भर्ती को लेकर है। इस भर्ती के लिए अब 50 वर्ष की उम्र पार करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। आइए जानते है डिटेल्स…

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई भर्ती में आयु सीमा को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से विभिन्न रिट याचिकाएं डाली गई थी। मामले में कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। बताया जा रहा है कि  हाईकोर्ट के निर्णय पर लोक सेवा आयोग ने आदेश दिया है कि अब 50 वर्ष की उम्र पार करने वाले अभ्यर्थी भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।

अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष (आयु गणना की विनिश्चायक तिथि एक जुलाई 2024) को पार करने वाले याचिकाकर्ताओं को आवेदन करने के अंतरिम आदेश पारित किए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये अभ्यर्थी 26 अप्रैल से दो मई तक आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने में समस्या हो तो वे आयोग कार्यालय के आईटी अनुभाग में 29 अप्रैल से दो मई तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here