उत्‍तराखंड के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट, इन जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी…

0
183

Weather Update: उत्‍तराखंड के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। राज्य में अचानक मौसम ने जहां करवट बदली है। वहीं मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर चलने की आशंका जताते हुए एक साथ ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मौसम विभाग ने अगले दो दिन का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार 26 और 27 दिसंबर को मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा और शीतलहर चलेगी उधम सिंह नगर ,हरिद्वार, देहरादून के मैदानी इलाके काफी प्रभावित रहेंगे। वहीं पहाड़ी इलाकों में 29 दिसंबर तक बर्फबारी के आसार जताए गए है। ऐसे में लोगों से स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सचेत रहने की अपील की गई है।

बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने आमजन से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा है कि कोहरे की वजह से सड़क हादसों का भी खतरा बना रहेगा, ऐसे में विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए वाहनों को सावधानीपूर्वक चलाने की अपील की है।