बाइक सवारों ने महिला अधिवक्ता को लूटा

0
707
प्रतिकात्मक तस्वीर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): 1 बाइक पर सवार 2 लुटेरे एक महिला अधिवक्ता की चेन और लॉकेट लूट कर फरार हो गये। अधिवक्ता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरु कर दी है।

अंसार ट्रेडर्स, जसपुर खुर्द, संडे मार्केट के पास, काशीपुर निवासी महिला अधिवक्ता रूहम पुत्री दिलशाद हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 11 जून 2024 की शाम के लगभग 5.56 बजे वह चन्द्रा पेट्रोल पंप के पास स्थित अपने जिम एटीट्यूट फिटनेस से अपने घर जा रही थी, तभी चीमा चौराहे पर कुण्डेश्वरी रोड की तरफ से आ रहे दो अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा ने उनकी चेन व लॉकेट झपट्टा मारकर लूट लिया और फ्लाई ओवर की तरफ तेजी से चले गये।

Advertisement

रूहम ने बताया कि ओम मोबाइल गैलरी के मालिक ने उन लुटेरों को रोकने का प्रयाय किया लेकिन वे असफल रहे। उन्होंने बताया कि बाइक चालक ने हेलमेट लगाया हुआ था तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने मास्क लगाया हुआ था। रूहम ने उक्त लुटेरों को पकड़ने की मांग की है।

रूहम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 2 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई चित्रगुप्त के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here