काशीपुर : बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर और बुझ गये दो घरों के चिराग

0
179

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : होली के दिन दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में दो घरों के चिराग बुझ गये।

होली के दिल सायं लगभग 4 बजे दक्षिणी महुवाखेड़ागंज निवासी गजेंद्र सिंह (26 वर्ष) पुत्र रामभरोसे बाइक संख्या यूके 18 सी/9802 से काशीपुर के मौहल्ला टांडा उज्जैन में अपनी ससुराल आ रहा था। तभी ग्राम बांसखेड़ा के निकट बन रहे फोरलेन के पास काशीपुर की तरफ से ग्राम गिन्नी खेड़ा निवासी संजीव (23) पुत्र बनवारी की बाइक संख्या यूके 18 डी/ 5364 से गजेंद्र की बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गये। जहां से उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन वहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

उधर, सिर में गंभीर चोट लगने के कारण गजेंद्र की मौत हो गई जबकि रात्रि के लगभग 11 बजे मुरादाबाद ले जाते हुए संजीव भी काल के गाल में समा गया। मृतक संजीव की शादी नहीं हुई थी। वह चार भाई- दो बहनों में तीसरे नंबर का था। ग्राम गिन्नीखेड़ा निवासी संजीव बेहद गरीब परिवार से है और मजदूरी का कार्य करता था। जबकि मृतक गजेंद्र के एक साढे 3 साल का बेटा है और उसकी पत्नी 6 माह के गर्भ से है। गजेंद्र ने गांव के पास ही वाशिंग पाॅइंट के नाम से दुकान खोल रखी थी जिसमें वह गाड़ियों की धुलाई कर अपना परिवार पालता था। उसकी पत्नी और बच्चा अपने मायके गये हुए थे जिनसे मिलने वह अपनी ससुराल जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here