पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : विधायक आदेश चौहान ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जसपुर विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। प्रदेश भाजपा की धामी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, साथ ही कांग्रेस के विधायकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जसपुर में रोडवेज बस अड्डा, स्टेडियम निर्माण, तहसील कार्यालय भवन निर्माण सड़कों का निर्माण आदि विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की अनदेखी की जा रही है।
आज भूतपुरी रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र की जनता को सुविधा मुहैया कराने के लिए रोडवेज बस अड्डा, स्टेडियम निर्माण, तहसील कार्यालय भवन निर्माण, पॉलिटेक्निक व सड़कों का निर्माण आदि मूलभूत समस्याओं के मुद्दों को विधानसभा सत्र उठाया तथा मुख्यमंत्री के सम्मुख उक्त मांगों को रखते हुए शीघ्र ही निस्तारण करने की मांग की। लेकिन उक्त मांगों के संबंध में सरकार की ओर से कोई ठोस जवाब आज तक नहीं मिला है।
उन्होंने आरोप मंढ़ते हुए कहा कि सरकार के पास कोई योजना ही नहीं है। सरकार जानबूझकर जसपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की अनदेखी कर रही है। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों के न होने से जनता के काम समय पर नहीं हो पा रहे हैं। ब्लॉक कार्यालय में खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, उपखंड शिक्षा अधिकारी, विद्युत विभाग में अधिशासी अभियंता, तहसील में पटवारी आदि अधिकारियों के न होना जसपुर की जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकारी अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ, सर्जन, फिजिशियन आदि विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के चलते जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी समस्याओं को लेकर कई बार उन्होंने विधानसभा सत्र में मुद्दे उठाएं और व्यक्तिगत मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की। लेकिन भाजपा की राज्य सरकार उनकी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की जानबूझकर अनदेखी कर रही है और सरकार नहीं चाहती जसपुर का विकास हो।
इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष इख्तियार अहमद बबलू, गजेंद्र सिंह चौहान, सौरभ राजपूत, हिमांशु नंबरदार, राजेंद्र बिट्टू, राहुल गहलौत आदि मौजूद रहे।