हल्द्वानी (महानाद) : भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं पार्षद पर एक युवक की हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जज फार्म, मुखानी, हल्द्वानी निवासी पीयूष लोहनी पुत्र कैलाश चन्द्र लोहनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका छोटा भाई नितिन लोहनी (22 वर्ष) 4 जनवरी की रात्रि के लगभग 11.30 से 12.00 के बीच अपने दोस्त कमल भण्डारी के साथ स्कूटी से घर को आ रहा था, जैसे ही गायत्री होटल से एसकेएम स्कूल की ओर नहर रोड से आ रहे थे तभी नितिन ने कहा कि जय मेरा दोस्त है, इससे मिलकर चलते हैं।
पीयूष ने बताया कि जैसे ही उसके भाई के दोस्त कमल भण्डारी ने जय बिष्ट के घर की डोरबैल बजाई तो उसके पिता अमित बिष्ट दरवाजा खोलकर अपनी बालकनी में बन्दूक लेकर आया और गाली गलौज करने लगा। उसके भाई व उसके दोस्त के गाली देने का विरोध करने पर अमित बिष्ट उत्तेजित हो गया और उसने तुरन्त ही दरम्वाल के गुन्डे कहकर अपनी बन्दूक से उसके भाई को गोली माकर दी, जिससे उसके भाई नितिन की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने अमित बिष्ट के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसएसआई रोहिताश सिंह के हवाले की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अमित बिष्ट को हिरासत में ले लिया है।



