काशीपुर के विकास के लिए मुख्यमंत्री धामी से मिले भाजपा नेता दीपक बाली, सौंपे मांग पत्र

0
544
फाइल पिक्चर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : भाजपा नेता दीपक बाली ने काशीपुर में विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सड़कों, नालों, नालियों, पुलियों, सुलभ शौचालयों, निगम परिसर में टैक्स भवन तथा दुकानों की छत पर हाल बनाने हेतु शीघ्र वांछित धन उपलब्ध कराने की मांग की।

आपकेा बता दें कि भाजपा नेता दीपक बाली ने गत सायं खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वहां पहुंच कर मुलाकात की और काशीपुर के विकास हेतु उन्हें पत्र सौंपे। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को अवगत कराया कि काशीपुर नगर निगम द्वारा होने वाले अति आवश्यक विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार कर शहरी विकास निदेशालय को भेजे गए हैं। इन कार्यों के होने से काशीपुर की जनता को काफी राहत मिलेगी। अतः मुख्यमंत्री शहरी अवस्थापना विकास योजना के तहत काशीपुर नगर निगम को वांछित धन उपलब्ध करायें।

बाली ने मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया कि काशीपुर की सनातनी जनता की बहुत पुरानी मांग थी कि गौ सदन की स्थापना की जाए लेकिन यह मांग पूरी नहीं हो पा रही थी। लेकिन अब आपके कुशल एवं जनहितकारी शासनकाल में यह मांग पूरी हुई है। अतः निकट भविष्य में जब भी उनका काशीपुर आगमन हो तो अपने व्यस्ततम कार्यक्रमों में से समय निकालकर बाजपुर रोड पर सूत मिल के पास प्रस्तावित गौसदन का शिलान्यास करने का कष्ट करें।

मुलाकात के बाद बाली ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने काशीपुर की जनता के हित में दिए गए मांगपत्रों को काफी गंभीरता से पढ़ा और रचनात्मक सहमति व्यक्त की। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि काशीपुर में विकास कार्यों के लिए नगर निगम को वांछित धन उपलब्ध कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here