काशीपुर : भाजपा नेता को साढू ने दी जान से मारने की धमकी, दुकान पर आकर की गाली-गलौज

0
943

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : भाजपा नेता ने अपने साढू पर उसके साथ गाली-गलौच करने व उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मौहल्ला कटरामालियान निवासी भाजपा नेता राजकुमार यादव पुत्र बनारसी दास यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी नगर निगम रोड पर लालमन दास छेदा दास के नाम से किराना स्टोर है। 22 दिसम्बर की शाम के लगभग 6 बजे जब वह दुकान पर बैठे थे। तभी आवास विकास निवासी उनका साढू उनकी दुकान पर आया और उन्हें मां बहन की गालियां देने लगा। कहने लगा कि तेरे भड़काने पर ही मेरी पत्नी ने मेरे ऊपर मुकदमा किया है। अपनी साली से कहकर मुकदमा वापस करा दे नहीं तो तुझे और तेरे पुत्र को जान से मार दूंगा। इसके बाद उसके साढू अमित ने उसे जूता फेंककर मारा और वहां से भाग गया।

राजकुमार यादव ने आरोप लगाया कि उसका साढू व उसकी मां पूर्व में भी दुकान पर आकर इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं। उन्होंने अपने साढू से अपनी जान व माल का खतरा बताया है।

पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here