भाजपा ने जारी की 111 लोकसभा उम्मीदवारों की सूची, वरुण गांधी सहित कई सांसदों के कटे टिकट

5
953

नई दिल्ली (महानाद) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी 111 लोकसभा उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए नवीन जिंदल, रामायण में राम बने अरुण गोविल तथा अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट दिया गया है तो दूसरी ओर मेनका गांधी को भी टिकट दिया गया है लेकिन उनके बेटे वरुण गांधी का टिकट काट दिया गया है। वहीं जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को भी भाजपा ने टिकट दिया है। को भी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। भाजपा में शामिल होने के महज घंटेभर बाद उन्हें उम्मीदवार बना दिया।

आपको बता दें कि भाजपा ने अपनी पांचवी लिस्ट में आंध्र प्रदेश के 6, बिहार के 17, गोवा-मिजोरम-सिक्किम के 1-1, गुजरात के 6, हरियाणा के 4, हिमाचल-तेलंगाना के 2-2, झारखंड के 3, कर्नाटक-केरल के 4-4, महाराष्ट्र के 3, ओडिशा के 18, राजस्थान के 7, उत्तर प्रदेश के 13, तथा पश्चिम बंगाल के 19 उम्मीदवारों का एलान किया है।

उत्तर प्रदेश के 13 उम्मीदवारों में मुरादाबाद से कुवंर सर्वेश कुमार को टिकट दिया गया ह। भाजपा ने जहां पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी को सुल्तानपुर से दोबारा मौका दिया है तो वहीं उनके बेटे सांसद वरुण गांधी का पीलीभीत से टिकट काट कर उनकी जगह जितिन प्रसाद को टिकट दिया है। पार्टी ने अपने 9 मौजूदा सांसदों गाजियाबाद के सांसद व केंद्रीय मंत्री (रिटायर जनरल) वीके सिंह, पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी, बरेली से संतोष गंगवार, कानपुर के सत्यदेव पचौरी, बदायूं से पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की पुत्री डॉ. संघमित्रा मौर्य, बाराबंकी के उपेंद्र सिंह रावत, हाथरस (आरक्षित) के सांसद राजवीर सिंह दिलेर, बहराइच (आरक्षित) से अक्षयवर लाल गौड़ और मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काट दिया है।

आपको बता दें कि वरुण गांधी पिछले काफी समय से अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। उन्होंने केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध किया था। उन्होंने रोजगार और स्वास्थ्य सहित कई मुद्दों पर भाजपा के खिलाफ आवाज उठाई।

वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेा की मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। देखें 111 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट –

 

5 COMMENTS

  1. I’m no longer sure the place you’re getting your information, however
    great topic. I needs to spend some time learning more or understanding more.
    Thank you for excellent info I was in search of this information for my mission.

  2. certainly like your web site however you need to check the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I in finding it very troublesome to inform the truth nevertheless I’ll definitely come back again.

  3. I got what you intend, thankyou for putting up.Woh I am pleased to find this website through google. “Don’t be afraid of opposition. Remember, a kite rises against not with the wind.” by Hamilton Mabie.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here