बागेश्वर (महानाद) : बागेश्वर विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने अपन्र प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी वसंत कुमार को 2810 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है।
आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री स्व. चंदन रामदास के निधन से खाली हुई विधानसभा सीट पर भाजपा ने उनकी पत्नी पार्वती दास को अपना प्रत्याशी बनाया था। हालांकि कांग्रेस के बसंत कुमार शुरुआती दो चरणों में भाजपा प्रत्याशी से आगे थे लेकिन फिर वे लगातार पिछड़ते चले गए और आखिरकार भाजपा की पार्वती दास ने वंसत कुमार को 2810 वोटों से पराजित कर दिया।
विधानसभा चुनाव में किसको कितने मिले वोट –
पार्वती दास, भाजपा- 32192
बसंत कुमार, कांग्रेस द- 29382
अर्जुन देव, यूकेडी – 840
भगवती प्रसाद, सपा – 619
भागवत कोहली, यूपीपी – 263
नोटा- 1214
पार्वती दास की जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फेसबुक पर लिखा-
धन्यवाद बागेश्वर!
बाबा बागनाथ की पवित्र भूमि बागेश्वर की देवतुल्य जनता को भारतीय जनता पार्टी पर पुनः विश्वास जताने पर हृदयतल से आभार। यह विजय मातृशक्ति, युवाशक्ति और वरिष्ठजनों के भाजपा सरकार पर अटूट विश्वास का प्रमाण है।
इस उपचुनाव में बागेश्वर विधानसभा की सम्मानित जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनहितैषी योजनाओं पर मुहर लगाई है।
राष्ट्रवाद, लोककल्याण एवं सुशासन को समर्पित यह ऐतिहासिक जीत बागेश्वर के चहुमुंखी विकास का नया अध्याय लिखेगी।
बागेश्वर विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक श्रीमती पार्वती दास जी को उनके उज्ज्वल कार्यकाल हेतु हार्दिक शुभकामनाएं।