पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : सरकारी अस्पताल जसपुर में कम्युनिटी एक्शन फॉर हैल्थ कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉकस्तरीय जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त जन संवाद कार्यक्रम में सरकारी अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ. धीरेन्द्र मोहन गहलौत, बीडीओ जसपुर, सीडीपीओ, समस्त आशा फैसिलिटेटर, आशा कार्यकर्ती, VHSNC समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव (आशा) तथा गढ़ीनेगी की प्रधान अंशिका बाठला, ग्राम प्रधान आसपुर ब्रह्मानंद लाहौरी, ग्राम प्रधान मेघावाला रिजवी खातून ब्लॉक जसपुर से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में चिकित्साधीक्षक डॉ. गहलौत द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित संचालित विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया ताकि इस प्रकार की सभी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक सुगम हो सके। साथ ही सभी उपस्थित आशा फैसिलिटेटर एवं आशाओं को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी VHSNC/MAS बैठक, पीएलए बैठक, अन्य सामूहिक बैठकों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के लिए भी निर्देशित किया गया।
यहाँ पर राहुल, साजिद, रवि, शगुन, आशा, सोनी, राजकली, राकेश, जसवन्त, जयवीर आदि उपस्थित रहे।