काशीपुर के अजीतपुर मे खनन माफिया में खूनी संघर्ष, कई घायल, देखें वीडियो

0
1782

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : ग्राम अजीतपुर में खनन क्षेत्र के कब्जे को लेकर दो गुट आमने सामने आ गये और गोलियों की आवाज से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई और लाठी-डंडो व तलवारों का जमकर इस्तेमाल हुआ जिससे दोनों गुटों के कई लोग गोली लगने से घायल हो गये।

गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और तुरंत एसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा व पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

मामले में जानकारी देते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतपुर और यूपी के ग्राम घोसीपुरा के खनन व्यवसायियों के बीच कुछ विवाद हो गया जिसमें अजीतपुर निवासी 2 युवकों के गोली के छर्रे लगे हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here