बॉलीवुड गायक सोनू निगम पत्नी संग पहुंचे तीर्थनगरी, गंगा आरती कर कहीं ये बात…

0
149

ऋषिकेश। मंगलवार शाम को पाश्र्व गायक पद्मश्री सोनू निगम अपनी पत्नी मधुरिमा (पूजा) के साथ मुनिकीरेती के शीशमझाड़ी पहुंचे। यहां महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने सोनू निगम को गंगा पूजन कराया।उनके साथ उनकी पत्नी मधुरिमा भी यहां गई है।

महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने बताया कि सोनू निगम के सर्वप्रथम उन्होंने शीशम झाड़ी स्थित घाट पर पूजा-अर्चना कर गोमुख का पवित्र जल भेंट किया। इस दौरान सोनू निगम ने कहा कि यह मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि मुझे पद्मश्री मिलने के बाद मुझे गोमुख का पवित्र जल संतो के हाथों से मिल रहा है।

उन्होंने कहाकि मां मुझे ऋषिकेश बुला लेती है। वह अपने परिवार के संग एक दिवसीय अपने निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे।