spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

ब्रेकिंग : फिर मौसम की करवट, आज सुबह से जगह-जगह तेज बरसात…

देहरादून (महानाद) : मौसम विभाग की भविष्यवाणी आखिरकार सच साबित हुए उत्तराखंड में कई जिलों में सुबह से ही लगातार बारिश बरसात शुरू हो गई है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 19 जुलाई यानी आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बारिश बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। लिहाजा नैनीताल जिले में सुबह से ही मूसलाधार बरसात शुरू हो गई है पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाके में भी बारिश की सूचना है इसके अलावा अन्य जिलों में भी आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
वहीं दूसरी तरफ कल यानी 20 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट है जिसके लिए प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है। 20 जुलाई यानी कल देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह, नगर और हरिद्वार जिले में बारिश बहुत भारी वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles