Breaking : एसएसपी ने SO सहित चार को किया सस्पेंड, जानें मामला…

0
975
देहरादून (महानाद) : एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (SSP Dalip Singh Kunwar) ने अनुशासनहीनता को लेकर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि एसएसपी ने अब एक एसओ और चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एसएसपी ने राजपुर एसओ समेत आराघर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई वीकेड्स के दौरान चेकिंग में लापरवाही बरतने पर की गई है। एसएसपी खुद रात में डेढ़ से तीन बजे रात तक गश्त पर निकले थे इस दौरान जहां लापरवाही पाई गई वहां एसएसपी ने कार्रवाई की है।

 

गौरतलब है कि देहरादून में बेहतर कानून व्यवस्था और अपराध मुक्त माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। एसएसपी अब तक कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले एक साथ 6 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया था। वहीं एक पुलिस चौकी का पूरा स्टॉफ ही बदल दिया गया था।