ब्रेकिंग न्यूज : जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके पति ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा

0
857

रुद्रपुर (महानाद) : उधम सिंह नगर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। उधम सिंह नगर की जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके पति ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।

आपको बता दें कि उधम सिंह नगर की जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार तथा उनके पति डॉ. सुरेश गंगवार ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को भेजे पत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार तथा उनके पति डॉ. सुरेश गंगवार ने कहा कि वे काफी समय से कांग्रेस पार्टी की सेवा कर रहे हैं लेकिन आपके व जिलाध्यक्ष द्वारा समय-समय पर आयोजित की जा रही कांग्रेस पार्टी की बैठकों में उन्हें न बुलाकर उनकी उपेक्षा की जा रही है।

उन्होंने कहा कि आज तक नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी ने न तो उनसे कोई संपर्क किया है और न ही उन्होंने उनसे मुलाकात की है। जबकि वे जिला उधम सिंह नगर में जगह-जगह नुक्कड़ सभायें एवं जनसभाएं कर रहे हैं। जिसकी उनके द्वारा कोई सूचना नहीं दी जा रही है। इसलिए वे पार्टी के अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here