ब्रेकिंग न्यूज : काशीपुर की कई कालोनियों पर चला शासन का बुलडोजर

0
9795

काशीपुर/रुद्रपुर (महानाद) : जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला द्वारा अनाधिकृत कालोनियों के विरुद्ध नियमानुसार दिये गये ध्वस्तीकरण आदेश के अनुपालन मे आज बृहस्पतिवार को काशीपुर एवं किच्छा में विभिन्न जगहों पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं प्राधिकरण की टीम द्वारा कार्यवाही की गई।

एवं तहसील काशीपुर में ग्राम खड़कपुर देवीपुरा, सत्यम पैलेस के सामने, टांडा रोड में 01 कॉलोनी एवं ग्राम कुण्डा, गुरूद्वारे के सामने, में 01 कालोनी के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पन्न की गई। साथ ही इन कालोनियों में निर्मित 4 दुकान व 1 भवन को सील किये जाने की भी कार्यवाही सम्पन्न की गयी।

काशीपुर में संयुक्त सचिव/उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम एवं प्राधिकरण टीम द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में कार्यवाही सम्पन्न की गई।


वहीं, तहसील किच्छा में ग्राम बण्डिया डिग्री कालेज के समीप हल्द्वानी बाईपास रोड एवं ग्राम सोनेरा में 02 अनाधिकृत कालोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पन्न की गई। किच्छा अन्तर्गत तहसीलदार किच्छा की उपस्थिति में राजस्व विभाग की टीम, पुलिस बल एवं प्राधिकरण के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ कार्यवाही सम्पन्न की गई।

जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रूहेला द्वारा अनाधिकृत कालोनियों आदि के विरूद्ध भविष्य में भी कार्यवाही गतिमान रहने हेतु अवगत कराया गया एवं आमजन/कालोनाईज़रों से यह अपील की गयी कि विधिवत मानचित्र/तलपट मानचित्र स्वीकृत किये जाने के उपरान्त ही निर्माण/विकास की कार्यवाही करें।

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा आमजन से यह भी अनुरोध किया जाता है कि भूखण्ड को क्रय करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि उक्त कालोनी का विधिवत मानचित्र प्राधिकरण से विकासकर्ता/विक्रेता द्वारा स्वीकृत करवाया गया हो, ताकि वे भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचे रहें। प्राधिकरण की ओर से अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता एवं अन्य प्राधिकरण कर्मचारी कार्यवाही में सम्मिलित थेे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here