ब्रेकिंग न्यूज : प्रधानमंत्री मोदी ने किया राजशाही की एक और निशानी को खत्म

5
740

नई दिल्ली (महानाद) : प्रधानमंत्री ने देश में राजशाही के एक और निशानी को खत्म कर दिया है। अब देश के सभी राज्यों के राजभवन अब ‘लोकभवन’ के नाम से जाने जायेंगे। वहीं उन्होंने पीएमओ का नाम भी बदलकर ‘सेवा तीर्थ’ कर दिया है। वहीं केन्द्रीय सचिवालय को भी भी अब कर्तव्य भवन के रूप में जाना जायेगा।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) अब ‘सेवा तीर्थ’ के नाम से जाना जाएगा। सरकार ने यह महत्वपूर्ण फैसला पीएमओ की कार्यशैली और जनसेवा के प्रति समर्पण को देखते हुए लिया है। इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य पीएमओ को जनता के लिए और अधिक सुलभ बनाना है, ताकि नागरिक अपनी समस्याओं और सुझावों को आसानी से रख सकें।

PMO_News | raj_bhawan

5 COMMENTS

  1. QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. Q88

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here