बृजेश हॉस्पिटल ने पूर्व सैनिकों वह सैनिक आश्रितों के लिए किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
108

सलीम अहमद

रामनगर (महानाद) : बृजेश हॉस्पिटल ने पूर्व सैनिकों वह सैनिक आश्रितों के लिए एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।

बता दें कि बृजेश हाॅस्पिटल रामनगर के सौजन्य से ब्रजेश हाॅस्पिटल में पूर्व सैनिकों व सैनिक आश्रितों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। फिजिशियन, सर्जन, स्त्री रोग, हड्डी रोग, दंत रोग चैकअप/परामर्श के साथ-साथ ईसीजी, आरबीएस तथा सीबीसी की जांच की गई। शिविर में डाॅ. बृजेश, डाॅ. नूपुर सिन्हा, डाॅ. विनती अग्रवाल, डाॅ. अमन त्रिपाठी और डाॅ. समरीन द्वारा मरीजों की विस्तृत जांच की गई। शिविर में 112 सैनिकों व सैनिक आश्रितों का परीक्षण किया गया। बृजेश हाॅस्पिटल के जनरल मैंनेजर आरके सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिकों व सैनिक आश्रितों के लिए भविष्य में भी इसी तरह निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सू.मे. नवीन पोखरियाल, उपाध्यक्ष सू.मे. कुलवंत सिंह, सचिव सू.मे. खीमसिंह, संगठन मंत्री भारत बन्धु, उप सचिव सूबेदार भूपाल राम, ब्लाक प्रतिनिधि चन्द्र मोहन मनराल, कैप्टन हरिप्रसाद भारद्वाज, कैप्टन हरेंद्र बिष्ट, कैप्टन मानसिंह, कैप्टन ओमप्रकाश देवरानी, कम्पनी हवलदार मेजर भारत रावत (सेना मैडल), कम्पनी हवलदार मेजर मंगल सिंह, सू.मे. मनवर सिंह, भगवत सिंह चौहान, बलवंत सिंह, वीएन परगांई, नारायण देवरानी, अनीता पोखरियाल, हंसी मनराल, गंगा रावत, मोहन रावत सहित भारी संख्या में पूर्व सैनिक व सैनिक आश्रित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here