काशीपुर बाईपास रोड पर टूटी 6 माह पूर्व बनी पुलिया

0
241

रुद्रपुर (महानाद) : काशीपुर बाईपास रोड पर गुरूनानक इंटर कालेज के सामने 6 माह पूर्व बनायी गयी पुलिया टूटने की सूचना मिलने पर मेयर रामपाल सिंह और मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर पुलिया का निरीक्षण किया और मामले की जांच के आदेश दिये। साथ ही ठेकेदार को अपने खर्च पर पुनः पुलिया का निर्माण करने के आदेश भी दिये।

आपको बता दें कि गुरूनानक इंटर कालेज के सामने 6 माह पूर्व जल निकासी को सुचारू कराने के लिए नगर निगम द्वारा पुलिया का निर्माण कराया गया था। उक्त पुलिया 6 माह में ही क्षतिग्रस्त होने पर मेयर रामपाल सिंह और मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके का स्थलीय निरीक्षण कर पुलिया का जायजा लिया। स्थानीय निवासियों द्वारा रेत से भरे ओवरलोड भारी ट्रकों के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त होना कारण बताया जा रहा है।

इस दौरान मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि 6 माह पूर्व बनायी गयी पुलिया का क्षतिग्रस्त होना गंभीर मामला है। उन्होंने सहायक नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी एवं प्रभारी अधिशासी अभियंता गजेन्द्र पाल को 7 दिन के भीतर मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिये। उन्होंने जांच समिति को उक्त पुलिया के निर्माण में प्रयुक्त सामग्री एवं अन्य कारणों की विस्तृत जांच आख्या देने को भी कहा। मेयर ने कहा कि जांच कमेटी यह पता लगायेगी कि पुलिया के निर्माण में कहां गलती हुयी है। इसमें कमियां पायी गयी तो सम्बंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। साथ ही मेयर ने ठेकेदार को उक्त पुलिया का निर्माण पुनः करने के आदेश भी दिये। उन्होनें कहा कि पुलिया निर्माण में अब जो भी लागत आयेगी। उसका वहन खुद ठेकेदार द्वारा किया जायेगा। पुलिया दोबारा टूटती है तो ठेकेदार पर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here