देहरादून (महानाद) : बिल्डर को धमकाकर अवैध वसूली करने के आरोपी एसआई को डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को सौंपी गई है।
बता दें कि डेपुटेशन पर पीटीसी नरेंद्र नगर में तैनात एसआई भवानी शंकर पंत पर धमकाकर अवैध वसूली के आरोप लगाते हुए हरिद्वार के एक बिल्डर ने डीजीपी अशोक कुमार को शिकायत की। भवानी शंकर पंत पर आरोप है कि इन्होंने हरिद्वार के एक बिल्डर को फोन पर धमकी देकर बिल्डिंग के काम रोकने और अवैध वसूली की डिमांड की। आरोपी एसआई ने फोन पर मैसेज भेजकर बिल्डर को उगाही के लिए भी धमकाया। बिल्डर ने आरोपी दारोगा द्वारा धमकाने की फोन कॉल रिकॉर्डिंग डिटेल और मैसेज भी डीजीपी के सामने पेश किए।
पीड़ित बिल्डर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने आरोपी एसआई भवानी शंकर पंत को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए जांच के आदेश दिये हैं।