इंग्लैंड में पढ़ाई का सपना दिखाकर बाजपुर के युवक से ठग लिये 20 लाख

0
579
प्रतिकात्मक तस्वीर

बाजपुर (महानाद) : भोना इस्लामनगर निवासी एक यवुक ने एसएसपी को पत्र लिखकर दो लेागों पर अपने साथ 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

भोना इस्लामनगर, बाजपुर निवासी तेजवीर सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह ने एसएसपी को शिकयती पत्र देकर बताया कि वह एक छात्र है और अपनी आगे की पढाई करना चाहता है। उसकी मुलाकात विक्रम सिंह पुत्र हरविन्दर सिंह तथा अमरजीत कुमार निवासी ग्राम रामनगर, पोस्ट केलाखेड़ा, बाजपुर से सम्पर्क हुआ। विकम सिंह ने बताया कि हमारा ब्लैक ब्राईड ओवरसीज का कार्यालय दिनेशपुर मोड़ पर गदरपुर में है। हम तुम्हें इंग्लैंड के विश्वविद्यालय से कोर्स करवा देंगे जिसमें तुम्हारो कुल खर्चा 20 लाख रुपये आयेगा।

तेजवीर ने बताया कि उसने विक्रम व अमरजीत की बात पर विश्वास कर हां भर दी जिस पर विक्रम सिंह ने अमरजीत सिंह के खाते में 2 लाख रुपये फाईल चार्ज के नाम पर जमा कराये व दिनांक 15.04.2022 को चैक द्वारा 1 लाख रुपये, 25.07.2022 को चैक द्वारा 50 हजार रुपये, दिनांक 23.08.2022 को चैक द्वारा 50 हजार रुपये, दिनांक 23.09.2022 को 5 लाख रुपये पंजाब नेशनल बैंक से एचडीएफसी बैंक में आरटीजीएस किये। दिनांक 26.09.2022 को पंजाब नेशनल बैंक के चैक द्वारा 5 लाख रुपये दिये। दिनांक 29.09.2022 को 35 हजार रुपये यूपीआई से दिये व बाकी धनराशि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बाजपुर से लोन करके 5 लाख 55 हजार रुपये व 2 लाख 10 हजार रुपये नकद पवन कुमार पुत्र ध्यानचन्द्र निवासी सुभाष नगर बाजपुर व प्रेम सिंह निवासी केशवनगर के सामने दी गयी थी।

तेजवीर सिंह को इन लोगों ने कहा कि 23,950 पॉण्ड इंग्लैंड के यानि इण्डिया के 23 लाख 950 रुपये फीस बनती है। लेकिन आपको 5,000 पॉण्ड की स्कॉलरशिप मिलेगी, जो इण्डिया के 5 लाख रुपये मिलेंगे। 3.10.2022 को जब वह इंग्लैंड विश्वविद्यालय पहुंचा तो विश्वविद्यालय वालों ने उसकी आईडी पासवर्ड मांगा तब उसने विक्रम सिंह से सम्पर्क किया, तो विकम सिंह ने फोन पर कहा कि तुम्हारा आईडी पासवर्ड मेरे ऑफिस में है, आफिस पहुंच कर बताऊगा। कुछ दिन बाद विक्रम सिंह से सम्पर्क किया तो विक्रम सिंह टाल मटोल करता रहा तथा उसके उपरान्त उसने उसका नम्बर ब्लॉक कर दिया जिस पर उसने अपने परिजनों से सम्पर्क कर अपनी आपबीती बतायी।

जब उसके परिजन विक्रम के पास गये तो वह मारपीट पर उतारू हो गया और परिजनों को वहां से भगा दिया। जिसके बाद वह किसी तरह इंग्लैंड से दिनांक 27.03.2023 को अपने खर्च पर इण्डिया वापिस आया और विकम सिंह के ऑफिस पर गया तो ऑफिस बन्द मिला। जब वह पवन कुमार और प्रेम सिंह को साथ लेकर विक्रम सिंह के घर दिनांक 02.04.2023 को गया तो विक्रम सिंह फौजदारी आमादा हो गया। गन्दी गन्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा और कहने लगा तुझसे जो हो कर लेना।

एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने विक्रम सिंह पुत्र हरविन्दर सिंह तथा अमरजीत कुमार के खिलाफ धारा 420, 504 तथा 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई देवेन्द्र सिंह के सुपुर्द की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here