कार चालक ने मारी ऑटो को टक्कर, कई घायल

0
456

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक कार चालक ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार कई लोग घायल हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

प्रतापपुर, काशीपुर निवासी मोहन गिरि पुत्र स्व. ब्रजपाल गिरि ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 18.08.2024 को रात्रि के लगभग 8.45 बजे वह अपने बड़े भाई मुनेश गिरि, भतीजे देव गिरि व अन्य सवारियों जिनके नाम राजू पुत्र राम किशन, प्रिया पत्नी राजू, प्रज्ञा पुत्री राजू, सार्थक पुत्र राजू निवासीगण गऊशाला तथा पूजा पत्नी भरत सिंह निवासी पन्तनगर के साथ ऑटो जिसे उसका चालक अजय पुत्र झब्बा सिंह निवासी गड्डा कालोनी चला रहा था, में बैठकर काशीपुर से प्रतापपुर की ओर जा रहे थे कि रास्ते में शिवांगी फैक्ट्री से पहले श्री बांके बिहारी पेट्रोल पम्प के पास गलत दिशा से आ रही शिफ्ट डिजाइयर जिसे गुरदीत सिंह पुत्र कुलविन्दर सिंह निवासी ग्राम भगवन्तपुर, बग्गा फार्म, रामनगर रोड, काशीपुर तेजी व लापरवाही से चला रहा था ने, उसके ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से ऑटो में सवार सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।

मोहन ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद सभी सवारियों व उसे एम्बुलेन्स के द्वारा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसके बड़े भाई मुनेश गिरि और राजू तथा ऑटो चालक अजय को अधिक गम्भीर चोटें आने के कारण डाक्टर ने प्राइवेट अस्पताल में रैफर कर दिया जहां उनकी हालत नाजुक है। ऑटो चालक आईसीयू में भर्ती है। उसने कार चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

मोहन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुरदीत सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 125बी तथा 281 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई नीमा बोरा के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here