कालाढूंगी (महानाद) : शनिवार की रात्रि को गड़प्पू के जंगल में एक कार का टायर फटने के कारण एक्सीडेंट हो गया जिससे उसमें सवार पति-पत्नी की मौत हो गई।
आपको बता दें कि मूल रूप से कालाढूंगी के रहने वाले मोहित पाल पुत्र स्व. प्रमोद पाल तथा उनकी पत्नी प्रियंका पाल झिलमिल कॉलोनी, नई दिल्ली में रहते थे और अपने गांव कालाढूंगी आ रहे थे कि गड़प्पू के जंगल में अचानक उनकी कार का टायर फट गया, जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे पति-पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
एक्सीडेंटकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी मोर्चरी भेज कर उनके परिजनों को हादसे की सूचना दी।