व्हाट्सएप पर मैसेज कर जान से मारने की धमकी देने वाले पिता पुत्र पर दर्ज हुआ मुकदमा

0
170

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कुंडेश्वरी निवासी महल सिंह हत्याकांड मामले में पीड़ितों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

कुंडेश्वरी के ग्राम जुड़का निवासी नवजोत सिंह पुत्र स्व. महल सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पिता की बीती 13 अक्टूबर को गाली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमे पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। इसमें हरजीत सिंह उर्फ काला तथा उसके बेटे तनवीर सिंह का नाम सामने आया है। नवजोत ने कहा कि 25 नवम्बर को उसके फोन पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया जिसमें लिखा था कि पहले तो तुम्हें सिर्फ टेªलर दिखाया था, लगता है अब तुम्हें पूरी फिल्म दिखानी पड़ेगी। उक्त मैसेज में प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है। बताया कि उक्त मैसेज हरजीत सिंह काला तथा उसके बेटे तनवीर सिंह द्वारा भेजा गया है।

कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।