कुंडा : महिला की डिमांड करने वाले हल्दुआ टोल प्लाजा के मैनेजर पर दर्ज हुआ मुकदमा

0
1094

विकास अग्रवाल
काशीपुर/कुंडा (महानाद) : सीओ के आदेश पर टोल कर्मी से महिला की डिमांड करने वाले टोल प्लाजा के मैनेजर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शु3 कर दी गई है।

आपको बता दें कि ग्राम हल्दुआ शाहू निवासी धर्मेन्द्र कुमार ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि टोल प्लाजा के मैनेजर पंकज दूबे ने उसे हल्दुआ शाहू-बाबर खेड़ा मार्ग पर बेरीकेटिंग लगाकर बड़े वाहनों को रोकने के लिये तैनात किया गया था। उसने अपने साथियों के साथ लगभग 11 दिन बेरीकेटिंग पर रहकर कार्य किया। उसके बाद जब उसने टोल मैनेजर पंकज दूबे को फोन किया गया तो वह उनसे अजीब-अजीब शर्त रखने लगा।

धर्मेन्द्र ने बताया कि दिनांक 29.7.023 को उसने जब टोल मैनेजर को फोन किया तो उसने ग्राम हल्दुआ शाहू से किसी महिला को उठाकर लाने को कहा। जब उसने ऐसा करने से मना किया तो टोल मैनेजर ने कहा कि यदि मेरे लिये गांव से महिला की व्यवस्था नही हो रही तो किसी को जबरदस्ती उठा लाओ नहीं तो अपने घर बैठो। मैनेजर ने कहा कि मैं रात्रि को एक बजे आऊंगा। मेरा फोन नहीं उठाया या अगर ये बातें किसी को बताईं तो तुम्हें जान से मरवा दूंगा।

धर्मेन्द्र ने बताया कि उसने टोल मैनेजर की यह सब बातें अपने मोबाईल में रिकार्ड कर लीं। उसने कहा कि ग्राम हल्दुआ शाहू की महिलाओं के बारे में ऐसी सोच रखने वाले व्यक्ति के बारे में जब मैने सामाजिक लोगों से टोल मैनेजर की इस ओछी बातों को बताया तो उससे ग्रामवासी भी काफी आक्रोशित हो गये हैं। क्योंकि टोल प्लाजा पर आस-पास गांव की महिलायें भी नौकरी करती हैं।

धर्मेन्द्र की तहरीर एवं कॉल रिकॉर्डिंग सुनने के पश्चात कुंडा थाना पुलिस ने सीओ वंदना वर्मा के आदेश पर टोल मैनेजर पंकज दूबे के खिलाफ धारा 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई कैलाश सिंह देव के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here