रुद्रपुर : सामिया लेक सिटी के बिल्डर सहित 4 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

0
625

रुद्रपुर (महानाद) : एक व्यक्ति की तहरीर के आधार पर सामिया लेक सिटी के बिल्डर सहित 4 लोगों के खिलाफ गैर इरादन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

शिवनगर, वार्ड नं. 9, रुद्रपुर निवासी शमशेर सिंह पुत्र सुच्चा सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 18.10.2023 की दोपहर 1ः30 बजे उसका पुत्र मनराज सिंह (6 वर्ष) घर के पास खेल रहा था। उसके साथ कालोनी का एक बच्चा भी खेल रहा था। खेलते-खेलते दोनों बच्चे सामिया लेक सिटी के तालाब के पास चले गये। स दौरान उसका पुत्र मनराज सिंह पानी में गिर गया। दूसरा बच्चा गेट पर गार्ड को बताने गया जिसके बाद गार्ड तालाब के पास आया पर उसने उसके पुत्र को तालाब से बाहर नहीं निकाला कि उसके कपड़े खराब न हो जायें। इसके बाद कालोनी में काम कर रहे मजदूरों ने उसके पुत्र को पानी में देखा तो उन्होंने उसे तालाब से बाहर निकाला जिसकी हल्की हल्की सांस चल रही थी।

सामिया लेक सिटी में रह रहे लोगों ने उसे बताया कि ये लोग उसके पुत्र को न तो अस्पताल लेकर गये और न ही इसकी सूचना उन्हें दी। 1 घण्टे बाद जब उसे पता लगा तो वे उसे अस्पताल लेकर गये लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।

शमशेर सिंह ने आरोप लगाया कि सामिया सिटी में सिक्योरिटी व सुरक्षा के उपाय न होने के कारण लापरवाही से उसके पुत्र की मृत्यु हुई है। सामिया लेक सिटी कालोनी के बिल्डर जमीन खान, व रमेश यादव व प्रोजक्ट मैनेजर मौहम्मद असीम खान व डायरेक्टर मोरमुल त्योगी के द्वारा तालाब के चारों और न तो सपोर्ट लगाईहुई थी और न ही तारबाड़ लगाई हुई है, न ही कोई गार्ड बैठा रखा है एवं तालाब में करीब 6 फिट पानी भरा हुआ है। पूरी तरह से लापरवाही कर रखी है। पूर्व में भी सामिया लेक सिटी कालोनी में कई लोगों की तालाब में डूबकर मृत्यु हो चुकी है। शमशेर सिंह ने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाइ्र करने की मांग की है।

शमशेर सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त चार लोगों के खिलाफ धारा 304ए के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई कमाल हसन के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here