रामनगर (महानाद) : 26 जनवरी के अवसर पर तिरंगे का अपमान करने वाले मदरसा संचालकां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एएसआई नसीम अहमद ने बताया कि वह चौकी क्षेत्रान्तर्गत देखरेख, शान्ति व्यवस्था में मामूर थे तो दौराने भ्रमण सूचना प्राप्त हुई कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर बड़ी मस्जिद, खताड़ी स्थित मदरसा मदीना तुलउलुम में कार्यक्रम के लिए बने मंच के पीछे लगाए गए टेन्ट की कनात पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया था, जिस पर उर्दू भाषा या अरबी भाषा मे कुछ शब्द अंकित किए गए थे।
नसीम अहमद ने बताया कि उनके द्वारा आस पास के लोगों से प्रकरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने हेतु चर्चा की गई तो उनके द्वारा घटना को सत्य होना बताया गया, फिर उनके द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए सत्यता का पता लगाने के लिए मुखबिरान मामूर किए गए तो उनके द्वारा बताया गया कि उक्त घटना सत्य है।
एएसआई नसीम अहमद ने बताया कि इस सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर फेसबुक यूजर मनोज कुमार पाण्डे अपने फेसबुक पेज पर दि. 26.01.2026 की उक्त मदरसे के कार्यक्रम की फोटो शेयर की गई थी, जिसमें मंच के पीछे टेन्ट की कनात पर राष्ट्रीय ध्वज लगा दिखाई दे रहा है। जिस पर उर्दू या अरबी या किसी अन्य भाषा मे कुछ इबारत लिखी गई है, जिस पर उनके द्वारा उक्त फेसबुक यूजर के प्रोफाइल को सर्च कर उक्त पोस्ट चैक की गई तो उक्त पोस्ट सत्य पाई गई।
एएसआई नसीम अहमद ने बताया कि उक्त मदरसे की प्रबन्धन के बारे में जानकारी की गयी तो उक्त प्रबन्धन वर्तमान में अध्यक्ष शाहिद अख्तर व सचिव अब्दुल वाहिद द्वारा किया जा रहा है। जिस सम्बन्ध में प्रबन्धकों का विवरण उक्त पोस्ट पर भी अंकित किया गया है। इस प्रकार मदरसा मदीना तुलउलुम, खताड़ी, रामनगर के उक्त प्रबन्धकों- अध्यक्ष शाहिद अख्तर व सचिव अब्दुल वाहिद का उक्त कृत्य राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2 का अपराध है। जिस सम्बन्ध मे अभियोग दर्ज कर विस्तृत विवेचना की जानी आवश्यक प्रतीत होती है।
एएसआई नसीम अहमद की सूचना के आधार पर मदरसों के उक्त प्रबंधकों के खिलाफ राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई राजकुमारी के सुपुर्द की गई है।



