रिसोर्ट के अंदर चल रहा था कैसिनो, एसटीएफ व पुलिस ने छापा मारकर 25 को किया गिरफ्तार

0
858

कैसिनों के साथ-साथ चलती थी डांस पार्टी

देहरादून (महानाद) : सहसपुर पुलिस ने एक रिसोर्ट में छापा मारकर 25 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। रिसोर्ट में धड़ल्ले से ऑनलाइन कैसीनो और जुआं खिलाया जा रहा था।

बता दें कि सहसपुर थाना प्रभारी नरेश राठौर व एसटीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर अबुल कलाम को सूचना मिली कि संजीवनी नाम के एक रिसोर्ट में देर रात तक ऑनलाइन कैसिनो पार्टी चलती है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। जिसके बाद राठौर ने कल देर रात संजीवनी नाम के रिसोर्ट में छापा मारकर जुआ खिला रहे संचालक पारस गुलाटी सहित 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पार्टी में नाच गाना करने आई अलग-अलग राज्यों की रहने वाली 15 युवतियों का पुलिस ने चालान कर दिया जबकि कपिल अरोरा नाम का आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। जुआ पार्टी में उ.प्र., दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, देहरादून और हरिद्वार के लोग शामिल थे। से आए लोग भी शामिल हुए थे।

मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर अबुल कलाम ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि संजीवनी रिसोर्ट में आज बहुत बड़ी पार्टी है जिसमें कई लोग बाहर से आयेंगे व आपस में जुआ खेलेंगे। साथ ही बाहर से महिलायें भी आकर नाच गाना करती है। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर अबुल कलाम एसआई यादविन्दर सिंह बाजवा, विपिन बहुगुणा,अमन दीपिका, कां. देवेन्द्र भारती, हितेश कुमार, वेद प्रकाश भट्ट, सुधीर केशला, देवेन्द्र ममगांई, प्रमोद, बृजेन्द्र चौहान, महेन्द्र सिंह नेगी, दीपक चन्दोला, कादर खान व मोहन असवाल को लेकर थाना सहसपुर पहुंचे थाने में थाना प्रभारी नरेश राठौर को सूचना दी। जिस पर थाने से एसएसआई प्रमोद शाह, एसआई अक्षु रानी, कां. दीपक चौहान, अमरेन्द्र, नवबहार, नवीन, प्रदीप कुमार, हरीश सामन्त, नरेश पन्त, दीपा पटवाल, कंचन राणा, व सुषमा को साथ लिया तथा सीओ विकासनगर नीरज सेमवाल को इसकी जानकारी देकर रिसोर्ट में छापा मारा तो वहां दर्जनों लोग जुआ खेल रहे थे।

मौके पर मौजूद मिले व्यक्ति का नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो व्यक्तियों ने क्रमशः अपने नाम
1. रवि शर्मा पुत्र श्याम लाल शर्मा निवासी ऋषिकुल, न्यू कालोनी, हरिद्वार जामा तलाशी 3660/- रुपये,
2. सन्दीप नेगी पत्र मेयर सिंह नेगी निवासी ग्राम भैतण, थाना नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल
3. सुमित जैन पुत्र स्व. अनिल कुमार जैन निवासी 53 बी, निरन्जनपुर, देहरादून जामा तलाशी 16400/- रुपये
4. संयम बिन्द्रा पुत्र सोम प्रकाश निवासी धामावाला, संयम इन्टरप्राइजेज, थाना कोतवाली नगर जामा तलाशी 9000/- रुपये
5. हनी कुमार आनन्द पुत्र स्व. दिनेश कुमार आनन्द निवासी इन्द्रा नगर कालोनी, सीमाद्वार, थाना बसन्त विहार, देहरादून जामातलशी 3175/- रुपये
6. भूपेन्द्र पुत्र स्व. नरेश चावला निवासी विजय टाकीज, सहारनपुर, कोतवाली नगर जामा तलाशी 2050/ रुपये
7. रिशीपाल सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी गणपाति धाम, निकट वन, थाना कनखल, हरिद्वार 1010 /- रुपये
8. शिवम कुकरेती पुत्र विजय कुमार निवासी 52/75 एकनेलरी एन्कलेव, कैनाल रोड, थाना राजपुर जामा तलाशी 260/- रुपये
9. स्पर्श जायसवाल पुत्र सुरेन्द्र जायसवाल निवासी आदर्श एन्कलेव, आईटी पार्क, राजपुर
10. हरेन्द्र पुत्र ब्रहम सिंह निवासी सी 27, गली नं. 13 न्यू कालोनी, थाना मानसरोवर पार्क, दिल्ली जामा तलाशी – 2000/- रुपये
11. अमित पुत्र सतीश निवासी बी 60, दिलशाद गार्डन, थाना सीमापुरी, दिल्ली जामा तलाशी 2160/- रुपये
12. भानूप्रताप पुत्र महावीर सिंह बी 344, अशोक नगर, थाना ज्योति नगर, दिल्ली जामा तलाशी 3500/-रुपये
13. गौरव पुत्र कुलदीप जायसवाल निवासी 6, राज प्लाजा, राजपुर रोड,
14. प्रणव चौहान पुत्र जगप्रसाद चौहान निवासी जगदीश नगर, थाना उस्मानपुर, दिल्ली
15. मयंक शर्मा पुत्र रमेश शर्मा निवासी 383, एचपीआर रोड, ऋषिकेश जामा तलाशी 1205/-रुपये
16. सौरव कालरा पुत्र विजय कालरा निवासी गंगानगर, ऋषिकेश जामा तलाशी 4200/-रुपये
17. संजय पुत्र स्व. रामलाल निवासी 508/13 ब्रहम कालोनी, पानीपत, हरियाणा जामा तलाशी 2080/- रुपये
18. सतीश पुत्र पृथ्वी चन्द निवासी हीरालाल मार्ग, ऋषिकेश जामा तलाशी 57470/- रुपये
19. सौरभ बलूनी पुत्र एसएन बलूनी निवासी 86, धर्मपुर, नेहरू कालोनी जामा 200/- रुपये
20. रवि वर्मा पुत्र एसएल वर्मा निवासी सी 09/49 यमुना विहार, दिल्ली जामा तलाशी- 5000/- रुपये
21. रविन्द्र अग्रवाल पुत्र राधा कृष्ण निवासी आईएसबीटी रोड ऋषिकेश जामा तलाशी 5320/- रुपये
22. मनोज गुसाई पुत्र स्व. एसएल गुसाई सी-301 यमुना विहार, भजनपुरा, दिल्ली
23. पारस गुलाटी पुत्र सतीश गुलाटी निवासी घास मण्डी, ज्वालापुर जामा तलाशी 2610/- रुपये
24. कंवलजीत सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी 26, देहरादून रोड, ऋषिकेश जामा तलाशी -400/-रुपये
25. जनरेल सिंह पुत्र रणवीर सिंह निवासी 4295/3 रघुमजरा, पटियाला, पंजाब जामा 1850/- रुपये
जामा तलाशी में कुल 1 लाख 22 हजार 540 रुपये बरामद हुये है। पकडे गये सभी व्यक्तियों से बरामद रुपयों के बारे में पूछा गया तो सभी ने सामूहिक रूप से बताया गया साहब ये जो पैसे हमसे बरामद हुये है वो जुये में हार जीत के रूपये हैं।

जुए की पार्टी का आयोजन पारस गुलाटी व कपिल अरोड़ा नाम के व्यक्तियों द्वारा कराया गया है। पकड़े गये सभी व्यक्तियों को थाना प्रभारी नरेश राठौर की ओर से धारा 41 सीआरपीसी के नोटिस तामील करवाये गये तथा हिदायत दी गई कि जब भी आप को पुलिस थाना अथवा कोर्ट में बुलाया जायेगा तो आप समय से उपस्थित हो जायेंगें।