रामनगर में विश्व प्रकृति दिवस मनाया, वृहद सफाई अभियान चलाया

0
20

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : रामनगर वन प्रभाग, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर तथा वेस्ट वॉरियर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व प्रकृति दिवस मनाया गया। जिसके तहत वृहद सफाई अभियान चलाया गया।

आपको बता दें कि गर्जिया मंदिर परिसर, कोसी नदी के दोनों किनारों पर, प्रवेश द्वार पर ओपन इंटरप्रिटेशन सेंटर में वृहद सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर वेस्ट को अलग-अलग सेग्रीगेशन कर गीला कूड़ा तथा सूखा कूड़ा के रूप में वेस्ट ग्वालियर के रिंगोड़ा स्थित केंद्र पर भेजा गया। जिससे कि पर्यावरण सखियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सजावटी सामान तैयार किए जाएंगे।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा वेस्ट तथा कचरा प्रबंधन के विषय में छात्र-छात्राओं और प्रतिभागियों को संबोधित किया गया। उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन की समस्या जनमानस की समस्या है, इसे आपस में मिलकर ही निजात पाई जा सकती है। पृथ्वी दिवस के रूप में यह क्लीनअप ड्राइव एक अच्छा अभिनव प्रयास है।

नगर पालिका अध्यक्ष मौहम्मद अकरम ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र, रामनगर में उनके द्वारा स्वच्छता के विभिन्न कार्यक्रम किए जाते हैं और वे कार्बेट टाइगर रिजर्व के साथ मिलकर इस मुहिम को आगे लेकर चलेंगे।

इस अवसर पर दिगंथ नायक प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर, अमित ग्वासीकोटी पार्क वार्डन, अंकित बडोला एसडीओ रामनगर, संजय नेगी, मदन जोशी, एजी अंसारी, वन क्षेत्रधिकारी बिजरानी, कोसी तथा स्टाफ, जीआईसी ढिकुली, ओक बड्स पब्लिक स्कूल, गर्जिया नेचर गाइड एसोसिएशन, सीतावनी नेचर गाइड एसोसिएशन, द ताज होटल, सीआरवीआर के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here